सर्चिग पर निकले बीएसएफ के जवानों पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, 2 जवान शहीद, तीन घायल

कांकेर,15 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में रविवार सुबह एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है। सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये हैं। दोनों जवान बीएसएफ के बताए जा रहे हैं। 5 दिन के भीतर पखांजूर क्षेत्र में ये दूसरी वारदात है। इससे पहले 9 जुलाई को भी छोटे बेठिया इलाके में दो बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे। आज हुई घटना पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत माहला में हुई है। सर्चिंग के लिए जवान निकले थे, जिन पर नक्सलियों ने फायरिंग की है। उक्त मुठभेड़ की पुस्टि डीआईजी सुंदरराज पी ने की है । जानकारी के मुताबिक मोहला से परतापपुर की तरफ बीएसएफ की पार्टी निकली थी, तभी वो एम्बुश में फंस गए, करीब 3:45 बजे टीम के वापस आते समय गाँव बरकोट साइड से पार्टी पर नक्सलियों की फयरिंग शुरू हो गयी, जिससे दो जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »