रायपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा अन्तर्गत बेलरगांव भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री के स्वागत में जय लिंगोंबाबा नृत्य दल कसपुर द्वारा शानदार मांदरी नृत्य करके किया गया।
मांदरी नृत्य आदिवासी संस्कृति के पारंपरिक नृत्य है जिसे अतिथि स्वागत सत्कार में किया जाता है साथ अपने आराध्य को प्रसन्न करने ये नृत्य आदिवासी समूह द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानिक कार्यक्रम में किया जाता है। राज्य के मुखिया के स्वागत में यहां के आदिवासी संस्कृति का परिचय देते हुए मांदर ढोल व ताशा के थाप पर नर्तक कदम मिला रहे बड़ा ही मनमोहक लग रहे।
नर्तक दल पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए हैं महिला-पुरूष दोनों सिर में मयूर पंख की कलगी खोंचे व बांह में कौड़ी के बने बाजूबंद पहने हुए है, जिसमें महिलाएं लाल रंग की सारी गले में रुपिया कौड़ी के सिरपट्टी और कमरबंद (करधन) पहने हुए है पैरों में कौड़ी का लच्छा के समान है, तो वही पुरुष धोती बंडी (बिना बांह के कमीज) पहने है। गले में कौड़ी और रुपिया पैर में घुंघरू बांधे मांदर का वादन करते हर्षाेल्लास से नृत्य किए।