धमतरी 18 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा आज सुबह से सोंढूर जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री पालड़िया ने बताया कि सोंढूर जलाशय से पांच सौ क्यूसेक पानी दुधावा जलाशय को भरने और किसानों के फसल की सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है। दरअसल किसानों द्वारा वर्षा नहीं होने के कारण फसल को सूखने से बचाने के लिए सिंचाई हेतु नगरी के सोंढूर जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की जा रही थी। हालांकि पहले भी जलाशय से पानी छोड़ा गया था, किन्तु क्रॉस रेगुलेटर की मरम्मत कार्य की वजह से पानी कम छोड़ रहे थे, लेकिन आज सुबह से जलाशय से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »