छत्तीसगढ़ में बसों की सेवा शुरू, लोगों को मिली राहत

रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। लगभग 15 दिनों से राज्य में ठप्प पड़ी यात्री परिवहन बस सेवा आज से पुन: शुरू हो गई। इसी के साथ यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानियों से भी निजात मिली। हालांकि यात्रियों पर जल्द ही बढ़े हुए किराये के रूप में अतिरिक्त भार पड़ेगा, क्योंकि परिवहन मंत्री मो. अकबर ने बस मालिकों को किराया बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया है। डीजल-पेट्रोल के आसमान छू रहे भाव को देखते हुए बस मालिकों ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाये जाने की मांग की है। देखना यह है कि सरकार कितना प्रतिशत किराया बढ़ाये जाने का आदेश जारी करेगी। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मंगलवार शाम को रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों के मध्य हुई चर्चा के बाद यात्री बसों के हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद आज से राज्य की सड़कों पर यात्री बसों का आवागमन शुरू हो गया। परिवहन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। यातायात महासंघ ने जो मांगें प्रस्तुत की थी, उन पर विस्तार से चर्चा की गई और उन मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया। यातायात महासंघ ने राज्य में बस सेवा ठप्प होने से जन सामान्य को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बसों के परिवहन की सहर्ष सहमति दी है। बसों का संचालन कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »