सीएम भूपेश बघेल आज राहुल गांधी के साथ उज्जैन में
रायपुर, 14 मई (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुबह राजधानी रायपुर लौटने के कार्यक्रम में अंतिम समय में परिवर्तन हो गया है।
आज 14 मई मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उज्जैन नीमच और खंडवा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई बुधवार को एआईसीसी के महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बनारस में कांग्रेसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।
ज्ञात हो कि आज सीएम श्री बघेल को सुबह राजधानी रायपुर लौटना था। लेकिन तय कार्यक्रम को अचानक बदलना पड़ा। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज उज्जैन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। श्री बघेल इसके बाद नीमच और खंडवा भी जाएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात कल बुधवार को वे एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बनाारस में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दिनेश सोनी