January 21, 2018
रामकथा की बही धारा पुस्तक का विमोचन कृषि मंत्री ने किया
रायपुर,09 जनवरी (आरएनएस)। श्री राम कथा के संपूर्ण दिनों का समावेश रामकथा की बही धारा में किया गया है। पुस्तक का विमोचन प्रदेश के सिंचाई एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आवास में किया। पुस्तक के पन्नों का अवलोकन करते हुये अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका में मुद्रित सामग्री उत्कृष्ठ कोटि की है। विमोचन समारोह में ब्रजेश चौबे, देवेंद्र गुप्ता एवं शिव दत्ता एवं पुस्तिका के संपादक मौजूद थे।