रायपुर, 01 मई (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। प्राथमिकता क्रम में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले एवं अंत्योदय व प्राथमिकता राशनकार्डधारियों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है। तृतीय चरण के इस टीकाकरण अभियान में प्रदेश के मंत्रियों ने अपने प्रभार वाले जिलों में पहला टीका लगवाने वाले ग्रामीणों से वर्चुअल चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस कड़ी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीका लगवाने वाले ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। इस अवसर पर सभी प्रभारी मंत्रियों ने अपने-अपने जिले के अधिकारियों को बधाई देकर शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने व अपने परिवारजनों सहित समाज, गांव, प्रदेश और देश को सुरक्षित करने की अपील की।
श्री सिंहदेव ने संक्षिप्त चर्चा में धुरकोट के 22 वर्षीय आर्यन से कहा कि कोविड टीका सुरक्षित है, चिंता या घबराहट की कोई बात नहीं है। सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य पात्र लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस इस अवसर पर आज पहले दिन ग्राम आमदी के टिकेश्वरी, तुकेश, नरेंद्र ओम प्रकाश सेन और ग्राम बकली के तामेश्वर साहू ने टीका लगवाया। हितग्राहियों ने टीकाकरण को उपयोगी बताते हुए कहा कि हम उत्साहित हैं और टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टिकेश्वरी ने बताया कि वह पहले से मानसिक तौर पर तैयार थी और सरकार की घोषणा के पश्चात आज टीका लगवाने आई है ।