चिटफंड कंपनियों के पैसा वापस करने वाला हमारा पहला प्रदेश-बघेल

रायपुर, 10 नवम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के पैसा वापस करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। उक्त बाते मुख्यमंत्री ने दुर्ग प्रवास पर रवाना होने से पहले यहां कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कही।
मुख्यमंत्री बघेल ने दुर्ग दौरे पर जाने से पहले प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी है और कहा कि उत्तर भारतीय लोगों के साथ साथ इसका विशेष महत्व छत्तीसगढ़ में भी है। रायपुर भिलाई दुर्ग सहित अन्य शहरों में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में लोग बड़ा कठिन उपवास रहते है मैं उन्हें शुभकामनाये देता हु। उन्होंने बताया कि आज भिलाई में प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान है। एक अच्छी परिचर्चा नेहरू क्यू पर चर्चा होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित हमारे साथी शामिल होंगे। श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अध्यक्षता में आज पहली बार दुर्ग जिले में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, साथ ही छठ पर्व के दो कार्यक्रमों में शामिल होना है। इसके अलावा विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह के शोक कार्यक्रम में खैरागढ़ उनके परिवार से मिलने जाऊंगा। गृहविभाग की बैठक पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि चिटफं ड कंपनियों के पैसा वापस करने वाला हमारा पहला प्रदेश है। हालांकि लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद भी उस में तेजी नहीं आ पाई है। आदिवासियों के जो प्रकरण है उसको वापस करना है, जिसे लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं लेकिन उसमें भी तेजी की और आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि पिछली बार हुक्का बारो बंद करने के लिए जो निर्देश दिए गए थे। दोबारा आईजी, एसपी की कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए गए, साथ ही कहा कि कोई भी अधिकारी शाम को ऑफिस में नहीं बैठेगा सभी फील्ड पर नजर आएंगे। बेहतर पुलिसिंग के लिए मैंने टिप्स दिए हैं और कसावट लाने की बात कही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »