March 6, 2021
दो दिवसीय रामचरित्र मानस
राजनांदगांव, 06 मार्च (आरएनएस)। रामचरित्र मानस का पाठ दो दिवसीय दिनांक 7 मार्च से 8 मार्च तक राजनांदगांव चिखली में आयोजित हीरू भैया के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में भागवत प्रवक्ता पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी महराज के द्वारा प्रारंभ रामायण में सम्मिलित पंडित पप्पू महराज, गोलू मिश्रा, अंकित मिश्रा, मयंक मिश्रा, मोनू शुक्ला, नंदकिशोर शुक्ला, शेखर शुक्ला , हर्ष शर्मा, मुकेश झा, चमन तिवारी होंगे आप सभी आमंत्रित है राजनांदगांव संस्कार धानी छत्तीसगढ़।