राजनांदगांव 01 जुलाई (आरएनएस)l जिले के विकासखंड छुईखदान के ग्राम घिरघोली के पास लमती नदी में प्रस्तावित सिद्धबाबा जलाशय योजना अनेक गांवों के लिए वरदान साबित होगा। इस जलाशय के बनने से राजनांदगांव, बेमेतरा व दुर्ग जिले के 34 गांव लाभान्वित होंगे। लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित इस जलाशय से 1840 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई की जा सकेगी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सिद्धबाबा जलाशय योजना प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय के निर्माण से डुबान क्षेत्र और किसानों से सहमति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जलाशय के निर्माण होने से आस-पास के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
सिद्धबाबा जलाशय योजना जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 62 किलो मीटर की दूरी पर छुईखदान विकासखंड में स्थित है। योजना का जल आवक क्षेत्र 122.86 वर्ग किलो मीटर है। जलाशय के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य की प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। योजना के मुख्य बांध पार की लंबाई 600 मीटर तथा सडल डेम की लंबाई 500 मीटर है। इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 1100 मीटर होगी।
July 1, 2021