May 8, 2018
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 21.25 लाख की ठगी : दो गिरफ्तार
रायपुर, 08 मई (आरएनएस)। आदिम जाति कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शासकीय कर्मी के बेटे और उसके रिश्तेदारों को 21 लाख का चूना लगाने वाले तीन ठगों के खिलाफ टिकरापारा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शैल वर्मा निवासी मोवा-पंडरी ने शिकायत दर्ज कराया था कि वर्ष 2016 में तिल्दा निवासी आरोपी दौलत राम वर्मा और टिकरापारा छत्तीसगढ़ नगर में रहने वाले हेमलाल साहू ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर प्रार्थी के बेटे और परिवार के पुष्पेन्द्र वर्मा, मुरली वर्मा, महेश वर्मा, प्रदीप और रोशन को आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक और प्यून की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके बदले में आरोपियों ने 21 लाख 25 हजार रूपए तक वसूल लिया था।