June 29, 2021
मुख्यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा
रायपुर, 29 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे है।
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव ऊर्जा और छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष अंकित आनंद सहित बिजली कंपनियों के अधिकारी उपस्थित है। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी है।