उत्कृष्ठ कार्य : डीआरएम ने किया कर्मियों को पुरस्कृत
रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के चेकिंग स्टाफ दुर्ग को गु्रप अवार्ड एवं प्रमाण पत्र एवं रायपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के 7 कर्मचारियों को व्यक्तिगत परस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि उप मुख्य टिकट निरीक्षक के. विश्वेश्वर राव को विषेष रूप से घर से भागकर आए बच्चों को उनके परिजनों से मिलानें में किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त आर.आर.् बद्रा मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक नें युनिवर्सिटी के पीआरएस काउंटर में कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों से कैश काउंटर की सुरक्षा कर रेलवे को राजस्व की हानि नही होने दिया, इस साहसिक कार्य के लिए श्री बद्रा मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी एवं निरीक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।