February 21, 2019
अंतागढ़ टेपकांड की सुनवाई 14 मार्च तक टली
बिलासपुर-रायपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। राज्य की बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड की सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। अब अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी। याचिकाकर्ताओं को इस मामले मे राहत मिलता भी नजर नहीं आ रहा है।
याचिकाकर्ताओं मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, डा. पुनीत गुप्ता को मामले में कोई राहत नही मिली है। याचिकर्ताओं ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में गठित एसआईटी और दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित होते ही जांच में तेजी आ गई है। इस मामले में कई बड़े नेता अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। अंतागढ़ टेपकांड पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायालयीन कारणों से आज सुनवाई नहीं हो सकी, लिहाजा कोर्ट ने अब 14 मार्च को मामले की सुनवाई करने का समय तय किया है।