कोंडागांव के खिलाडिय़ों ने 14 पदकों पर किया कब्जा

कोंडागांव, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। आईटीबीपी 41 बटालियन पिछले कई सालों से बस्तर में नक्सली भय दूर करने व सुरक्षा देने में जुटी हुयी है। और इस क्षेत्र में भी आईटीबीपी 41 ने कई उपलब्धियां हासिल की है। इसके साथ ही आईटीबीपी 41 ने अपनी ड्युटी के अतिरिक्त बस्तर में कुछ ऐसा भी किया जिसकी मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिले। आईटीबीपी 41 के तत्कालीन कमांडेट सुरेन्द्र खत्री ने बेहद संवेदनशील व पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्कूली छात्र छात्रओं को खेलों के प्रशिक्षण देने का नवाचार किया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बिखरी पड़ी प्रतिभाओं को तराशा गया। कड़ी मेहनत के बाद इतनी अधिक कामयाबी मिली जिसकी कल्पना स्वंय खत्री ने भी नहीं की थी। जिसकी एक मिशाल ये भी थी कि मर्दापाल के कुदूर, हाडचपई वन चपई जैसे ग्रामों जहां के बच्चों ने हॉकी में प्रदेशस्तर पर महानगरों के प्रतिभागियों को धूल चटाते हुये स्वर्ण पदक जीत कर दिखा दिया।
तीरंदाजी में भी दोहरायी सफलता: इसी क्रम में कोण्डागांव में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में आईटीबीपी 41 से प्रशिक्षित बच्चों ने 14 पदकों पर कब्जा जमा लिया। जिसमें चार स्वर्ण पदक, 06 रजत व चार कांस्य पदक सामिल है। ऐसी कामयाबी एक बार फिर यह साबित करती है कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों में प्रतिभायें बिखरी पड़ी है। बस जरूरत है उन्हें निखारने भर की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »