मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर अस्पताल मे तीन बच्चों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

० मामले की जांच के दिए निर्देश : स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त ने किया अस्पताल का दौरा
रायपुर ,21 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों से ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक कम हो जाने पर तीन बच्चों की मृत्यु के समाचारों को अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लिया है . उन्होंने बच्चों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है . मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों को मामले के सभी पहलुओं की त्वरित जांच करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा..डॉ. सिंह ने आज सवेरे दिल्ली रवाना होने से पहले यहाँ माना विमानतल पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इस घटना के बारे में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त से बात की है, जिनका कहना था कि प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई के दौरान प्रेशर कम हो गया था ,जिसे तत्काल दुरुस्त कर लिया गया . मुख्यमंत्री ने कहा- अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई जैसी संवेदनशील प्रणाली के रख-रखाव में सावधानी बहुत जरूरी है यह एक गंभीर घटना है ऐसी दुखद घटना दोबारा ना हो, इसके लिए अस्पताल प्रबन्धन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं . उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू और आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने तत्काल अम्बेडकर अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली . प्रमुख सचिव ने अस्पताल में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पाया गया है कि आक्सीजन सप्लाई बाधित नहीं हुई थी .प्रेशर कुछ कम हो गया था ,तीनों बच्चों की मौत अलग-अलग कारणों से अलग-अलग समय में हुई है .उन्होंने कहा- आक्सीजन सप्लाई से इन मौतों का कोई सम्बन्धं नहीं है. मृत बच्चों का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा . प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि आक्सीजन प्लांट ऑपरेटर की लापरवाही पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है . पुलिस ने उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया है . मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा संचालक (डीएमई) के स्तर पर की जाएगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »