रायपुर १९ मई (आरएनएस)। राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह की कुल जनसंख्या के 75 प्रतिशत  को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में ४५ वर्ष ‌की कुल जनसंख्या ‌58 लाख 66 हजार 599 है  जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग से ‌मिली जानकारी अनुसार जिला महासमुंद के 223231, रायगढ़ के 328924, धमतरी के 158486, कांकेर के 125193, बालोद के 155490, सूरजपुर के 155315, सरगुजा के 200708, कोरबा के 244139, दुर्ग के 308084, कोण्डागांव के 99073, जशपुर के 145935, राजनांदगांव के 267874, गरियाबंद के 95592, दंतेवाड़ा के 50821, सुकमा के 41589, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के 60671, कोरिया के 93408, जांजगीर-चांपा के 249971, बस्तर के 126730, बलरामपुर के 118816, बलौदाबाजार के 177136, कवर्धा के 108843, मुंगेली के 120636, बिलासपुर के 292261, रायपुर के 300645, बेमेतरा के 88373, बीजापुर के 31844, नारायणपुर के 13724 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है।