रेणुका सिंह को राज्यमंत्री के रूप में मिला आदिवासी कल्याण विभाग
रायपुर, 31 मई (आरएनएस)। नई दिल्ली में गुरूवार को प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद आज दूसरे दिन शुक्रवार को सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया। छत्तीसगढ़ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में आदिवासी कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
रेणुका सिंह को विभाग मिलने के बाद प्रदेश भाजपा संगठन के दिग्गज नेताओं द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला आज दिल्ली में चलता रहा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, छग विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय सहित अन्य नेताओं ने रेणुका सिंह को केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने एवं उन्हें आदिवासी कल्याण विभाग मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।