हैदराबाद से लौटे युवक की मौत के बाद आंध्र म्यूटेंट की आशंका से मचा हड़कंप

जगदलपुर, 06 मई (आरएनएस)। जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रतेंगा के डेंगगुड़ापारा निवासी 35 वर्ष के युवक की चरेंटाइन सेंटर में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। हैदराबाद से रविवार को लौटे इस मृतक के युवक को क्वारेंटाइन किया गया था, जिसका 04 मई की तड़के मौत हो गई। लोहंडीगुड़ा बीएमओ ने टेलीफोन पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। युवक की मौत के बाद जब उसका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया। स्वास्थ अधिकारियों की चिंता का सबब यह नहीं था कि मृतक कोविड पॉजीटिव है, बल्कि उसमें आंध्र म्यूटेंट के पाये जाने की आशंका ने सभी को चिंतित कर दिया है।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच आंध्र म्यूटेंट का नया स्ट्रेन मिलने की आशंका से बस्तर में इसे लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस वाइरस को लेकर दावा किया जा रहा हैं कि मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले नया वेरिएंट कई गुना ज्यादा खतरनाक है। बस्तर जिले में इस बात की पुष्टि होने में थोड़ा समय लगने की बात कही जा रही है। दरअसल सैंपल भुवनेश्वर भेजे जाते हैं, जहां जांच के बाद लैब के इंचार्ज केंद्र को और फिर केंद्र से राज्य को इस बारे में जानकारी दी जाती है। मेकाज प्रबंधन ने मृतक का सैंपल भुवनेश्वर आज भिजवाया है या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »