रायपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। राजभवन में आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। राज्यपाल सुश्री उइके ने राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे सभी लोग इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। राज्यपाल ने स्वास्थ्य शिविर के सभी स्वास्थ्य जांच और परीक्षण स्थल पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण की प्रगति के संबंध में पूछताछ की। इस शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी, नेत्ररोग, दंत रोग, त्वचा रोग, अस्थि रोग, शिशु रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी, राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।