तनेरा व बोदराडांड में हाथियों ने ढहाया चार मकान
कोरबा, 24 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां बड़ी संख्या में घूम रहे हाथियों में एक दंतैल हाथी शुक्रवार की रात पसान रेंज के जलके सर्किल के ग्राम तनेरा व बोदराडांड में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने चार ग्रामीणों के मकान ढहा दिए तथा वहां रखे धानए चावल समेत घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचाया।
दंतैल का उत्पात पूरी रात चला। जिससे ग्रामवासी थर्रा गए। दंतैल हाथी के बस्ती में पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला रात में ही मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे हाथी को खदेडऩे की कार्यवाही की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने अन्यत्र रूख किया। दंतैल हाथी ने ग्राम तनेरा में जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया उसमें बुधनी बाई पति महिप सिंह गोंड़ शामिल है। जिसके घर को रात्रि 3 बजे के लगभग निशाना बनाते हुए हाथी ने पूरी तरह तोड़ दिया।