January 6, 2021
मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दानीकुंडी की आमसभा में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 06 जनवरी (आरएनएस)। पेण्ड्रा-मरवाही जिले में ब्लड बैंक स्थापित करने की घोषणा। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में जिले के विकास के लिए लगभग 8 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 39 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इनमें से लगभग 6 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 337 हितग्राहियों को 13.59 लाख रूपए की सामग्री और 230 हितग्राहियों को कुल 4 करोड़ 61 लाख रूपए की सहायता और अनुदान राशि के चेक वितरित किए गए।