लघु वनोपज समितियों के माध्यम से तेन्दूपत्ता की खरीदी शुरू हुई
जगदलपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना गाइडलाईन के साथ वन विभाग ने लघु वनोपज समितियों के माध्यम से तेन्दूपत्ता की खरीदी शुरू कर दी है। लॉकडाउन में घरों में रह रहे लोगों को तेन्दूपत्ता खरीदी शुरू होने का इंतजार था। गांवों में जैसे ही खरीदी शुरू होने की घोषणा हुई, तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार संग्रहण करने में जुट गये हैं। तेन्दूपत्ता खरीदी शुरू करने से पहले खरीदी से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को महारानी अस्पताल के कोविड इंचार्ज डॉ आरबीपी गुप्ता द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के जरूरी उपाए बताए गए। उल्लेखनीय है कि वनवासी ग्रामीण परिवार प्रति वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण कर अच्छी खासी आय अर्जित करता है, यही कारण है कि तेन्दूपत्ता को बस्तर का हरा सोना भी कहा जाता है। बस्तर वन वृत्त के अन्तर्गत चारों वन मंडल में 119 लॉट में तेन्दूपत्ता की खरीदी होती है, इसमें बीजापुर वन मंडल में 45 लॉट, सुकमा में 48, दंतेवाड़ा में 11 और जगदलपुर वन मंडल में 15 लॉट तेन्दूपत्ता शामिल है।