March 27, 2018
वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पर हमला करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, 27 मार्च (आरएनएस)। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह ठाकुर पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी सुमीत, गगन व शहबाज खान कंवरनगर दुर्ग के निवासी है। आरोपियों में सुमीत व गगन भाई है। दोनों इंदिरा मार्केट में फुटवियर दुकान का संचालन करते है। 24 मार्च शनिवार की शाम इंदिरा मार्केट गणपति शू हाउस के सामने मामूली विवाद पर तीनों आरोपियों ने मिलकर पत्रकार राजेन्द्र सिंह ठाकुर पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया था।