June 20, 2017
(जगदलपुर) कौओं के कारण रेशम उद्योग को पहुंचता है करोड़ों का नुकसान
जगदलपुर, 20 जून (आरएनएस)। जिले में कौओं के चलते हर साल रेशम उद्योग को एक करोड़ से भी अधिक का नुकसान पहुंचता है। ये पक्षी कोसा बनाने वाले तितली का लार्वा अवस्था में पेड़ों पर ही चट जाते हैं। विभाग भी इस मुसीबत का तोड़ नहीं निकाल पा रही है।