पेंशनरों को सातवां वेतनमान 1 अप्रैल से लाभांवित करने एमआईसी ने दी मंजूरी
रायपुर, 10 मई (आरएनएस)। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज कई प्रस्तावों पर मुहर लगाया गया। इसमें प्रमुख रूप से नगर निगम के पेंशनरों को सातवां वेतनमान 1 अप्रैल से लाभांवित करने की स्वीकृति दी, वहीं 24 प्रकरणों में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए कर्मचारियों को 20 लाख से अधिक राशि स्वीकृत किया गया।
नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के तृतीय तल सभा कक्ष में महापौर प्रमोद दुबे की अध्यक्षता एवं आयुक्त रजत बंसल की उपस्थिति में हुई एमआईसी की बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 6 नवंबर 2017 के जारी आदेश के अनुपालन में नगर पालिक निगम रायपुर में 1 जनवरी 2016 या उसके पश्चात सेवानिवृत्त /मृतको के परिवार पेंशनरों को सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन निर्धारण कर 1 अपै्रल 2018 से भौतिक लाभ दिये जाने हेतु वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग का प्रस्ताव एमआईसी ने सर्वसम्मति से पारित किया। सामान्य सभा के संकल्प 21 अक्टूबर 2016 के परिपे्रक्ष्य में जारी नगर निगम के जारी आदेश 15 नवंबर 2016 के अनुसार निगम प्रशासन के स्वविवेक अनुसार गंभीर बीमारियों के लिए 24 प्रकरणों में 20 निगम कर्मचारियों को गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु 20 लाख 3 हजार 772 रूपये की स्वीकृति भी दी गई।