रायपुर, 29 अप्रैल (आरएनएस)।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में रोज बड़ी तादात में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। यह सब मरीजों की दृढ़ इच्छा शक्ति और स्वास्थ्य विभाग के सामयिक उपचार से जांजगीर-चांपा जिले में विगत 10 दिनों में 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 4 हजार 772 कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा संक्रमितों के समुचित उपचार के लिए बिना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आईसोलेशन की अनुमति दी गई है। मोबाइल के माध्यम से दिन में 2 बार उनके स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ली जाती है। आवश्यकतानुसार मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है।     होम आईसोलेशन के मरीजों की सुविधा के लिए अगल से कंट्रोल रूम बनाकर 6 काउंटर बनाए गए हैं। इस कंट्रोल रूम से किसी भी समय संपर्क कर कोविड से संबंधित आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। जिले के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1230 बेड और निजी अस्पतालों में 147 बेड की व्यवस्था की गई है।