पुलिस ने किया नक्सली कैम्प ध्वस्त ,भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद
बीजापुर, 31 अगस्त (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों ने नक्सली ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया है। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने मिलकर नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नक्सलियों के गंगालूर डिविजनल कमांडर विज्जा की मौजूदगी में तेद्दापाल के पहाड़ी के जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प का संचालन किया जा रहा था। सूचना पर जिला पुलिस व एसटीएफ के करीब दो सौ जवान वहां के लिए निकले। नक्सलियों के कैम्प स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर से ही नक्सलियों को जवानों के पहुंचने की आहट हुई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से 32 राउंड फायरिंग की गई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए, लेकिन जवानों ने उनके ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त कर दिया। मौके से 01 नग वर्दी, 01 काला पिटठू, 01 नग बेल्ट, फ्यूज वायर, डेटोनेटर एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया।