सरस्वती शिशु मंदिर हाई-हायर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ
महासमुंद19 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की परीक्षा में स्थानीय भलेसर मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में कुल 59 छात्र-छात्राएं थे। इसमें 58 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए एवं एक अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.30 प्रतिशत रहा। अमत्र्य शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी तरह देवेशी साहू ने 92.16 प्रतिशत, खिलेश्वरी साहू 91.16 प्रतिशत, नीलम चंद्राकर 90, लीना साहू 88.5, हिमांक साहू 88.16, लेखिका पटेल 86.33, भैया विश्व पटेल 84.33, भैया खेमराज दीवान 84, हर्षवर्धन साहू 83.5 अंक प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम विद्यालय में 85.71 प्रतिशत रहा। इसमें कुमारी निधि कुर्रे ने 90 प्रतिशत, देविका साहू ने 87.6, पल्लवी चंद्राकर 86.8, अमन शर्मा 80.4, कोकिला सिन्हा 80, प्रेमप्रकाश चंद्राकर 79.6, चेतना साहू 76.8, रितु दीवान 76.4, तुषार दीवान 77.8, भैया इंदर 72.2, सोनिया साहू 72.2 अंक प्राप्त किए।
इस उपलब्धि पर आदर्श शिक्षा मंडल समिति के संरक्षक मोहन चोपड़ा, अध्यक्ष घनश्याम सोनी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र महोबिया, सचिव भूपेंद्र राठौर, सहसचिव गोवर्धन प्रधान, कोषाध्यक्ष महेश मक्कड़, सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, महेश चंद्राकर, अशोक चौरडिय़ा, प्राचार्य राजश्री ठाकुर, प्रधानाचार्य कृष्णा चंद्राकर, परीक्षा प्रभारी मनोज साहू, परीक्षा सहायक शिवकुमार कन्नौजे, आचार्या दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर, अनुराधा चंद्राकर, तारिणी गोस्वामी, किरण सोनी, गुरुवारी सोनी, सरोजिनी साव, टिकेशवरी चंद्राकर, आचार्य बलराम सेन, नारायण साहू, किरण साहू, हेमंत साहू, रेखराज चंद्राकर, तुलसीराम पटेल, अभिषेक सोनी आदि ने हर्ष जताया है। इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख पवन निर्मलकर एवं ललित सिन्हा ने दी है।