आदिवासी समाज के सपनों और आशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरू : भूपेश बघेल
रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक संदेश जारी कर कहा कि हमने सरकार की बागडोर संभालते ही कहा था कि सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतेंगे, हमें खुशी है कि हमने इतने कम समय में ही एक ठोस मुकाम पर पहुंच गए हैं, हमने आदिवासी समाज के सपनों और आशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरू कर दिया है।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम भूपेश बघेल के अलावा दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहेगी, इसके अलावा कोण्डागांव में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-हमने सरकार की बागडोर संभालते ही कहा था कि सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतेंगे। आदिवासी अंचलों में ऐसे काम तेजी से करेंगे जिनसे उनकी जिंदगी सरल हो और वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते हुए राज्य और राष्ट्र के मुख्य धारा में अपने को सम्मान के साथ जोड़ सकें। मुझे खुशी है कि हम कम समय में एक ठोस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमने आदिवासी समाज के सपनों और अशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरू कर दिया है। इधर राजधानी रायपुर में आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा कोण्डागांव में भी कार्यक्रम आयोजित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले कोण्डगांव जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आलावा दिग्गज आदिवासी नेता शामिल होंगे।