फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर लड़की को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भिलाई, 29 जून (आरएनएस)। फेसबुक में लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर एक लड़की से दोस्ती कर उसे परेशान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहन नगर में 28 जून को एक लड़की के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से आरोपी शंकर नगर निवासी मुकेश तांडी उम्र 22 वर्ष के द्वारा लड़की के नाम पर फर्जी आईडी इंस्टाग्राम में बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जिसके माध्यम से पीडि़ता से बातचीत करता था जब पीडि़ता को संदेह हुआ कि उससे लड़की के नाम से फर्जी नाम से फर्जी आईडी बनाकर कोई लड़का बातचीत कर रहा है फिर वह करीब दो माह पूर्व उससे मोबाईल के जरिए रेलवे स्टेशन दुर्ग में बुलाकर बोली कि वह उसे दोबारा संपर्क न करे। इसके बाद भी आरोपी फोन पर काल करके लगातार लड़की को परेशान करने लगा और पीडि़ता को धमकी दिया कि यदि व उससे बात नहीं करेगी तो वह उसकी फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में उसकी फोटो डालकर उसे व उसके परिवार को बदनाम कर देगा। इससे पीडि़ता ने अपना फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाटअप डीएक्टीवेट कर दिया मोबाईल नंबर भी बदल दिया। इसके बाद पीडि़ता करीब 03 माह से सेक्टर 10 में बैकिंग की पढ़ाई के लिए कोचिंग जाने लगी। इस बीच 28 जून को सेक्टर-10 स्थित राम कोचिंग के पास आरोपी मुकेश तांडी पीडि़ता के पास पहुंचा और बात नहीं करने पर उसे धमकाने लगा। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि कोटा रायपुर में वह फोटो कापी की दुकान चलाता है उसका घर सांई मंदिर शंकर नगर दुर्ग में है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 419, 354 (च), 384 भादवि, 66 डी आई टी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।