महापौर ने किया निर्माणाधीन सभागार का निरीक्षण, कार्यो में तेजी लाने दिए निर्देश

कोरबा 09 नवंबर (आरएनएस)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के अधिकारियों के साथ नगर पालिक निगम कोरबा के निर्माणाधीन सभागार का निरीक्षण किया, कार्य की प्रगति को देखा एवं कार्यो में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर नगर पालिक निगम कोरबा हेतु सर्वसुविधायुक्त सभागार के निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ रूपये की स्वीकृति उनके द्वारा प्रदान की गई थी, जिसके तहत सभागार का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर व अंतिम चरण मेंं है। सभागार के अंतर्गत बैठक व्यवस्था, महापौर कक्ष, सभापति कक्ष, आयुक्त कक्ष, काउंसलर कक्ष, कार्यालय, लॉबी, गेलेरी सहित निर्माण कार्य कराए गए हैं, आज महापौर प्रसाद ने निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होने कार्यो में अपेक्षित गति लाने, शेष बचे कार्यो को अंतिम रूप देने तथा कार्यो को पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि सभागार के बाहरी परिसर के निर्माण, सौदंर्यीकरण, लैण्डस्केपिंग व गार्डनिंग सहित अन्य कार्येा को भी समयसीमा में पूरा कराएं ताकि इस सभागार का उपयोग किया जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »