February 10, 2020
नक्सलियों ने फेंके पर्चे, जवानों बताया अपना मित्र
कांंकेर, 10 फरवरी (आरएनएस)। जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरम तराई में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुलिस और फोर्स के जवानों को नौकरी छोड़ कर अधिकारियों के प्रताडऩा से मुक्त होने की बात लिखी गई है। नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में अर्धसैनिक बलों के जवानों को तनावपूर्ण जिंदगी से मुक्त होने के लिए नौकरी छोड़कर बड़े अधिकारियों की प्रताडऩा से मुक्त होने की सलाह दी गई है। पर्चे में जवानों के आपसी संघर्ष से विगत दिनों गई घटना के बाद जवानों की मौत का भी जिक्र किया गया है। नक्सली पर्चे में नक्सलियों ने जवानों को अपना मित्र बताया है।