कोरोना संक्रमण से 12 हुए मुक्त, 153 नये मिले
रायपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी का दूसरा दौर अब शुरू हो चुका है। थोड़ी सी ढिलाई पुन: लोगों को संक्रमित कर सकती है। महाराष्ट्र में दूसरे दौर के कारण कोरोना की बढ़त को रोकने के लिए अमरावती अकोला, बुलढाना, यवतमाल सहित अन्य क्षेत्रों में लाक डाउन करने की दूसरी बार नौबत आई है। वहीं प्रदेश की राजधानी में टीकाकरण अभियान चलने की वजह से यहां लोग ज्यादा लापरवाह हो गये हैंं। बिना मास्क के घूमते हुए लोग खुद अपने और आसपास की आबादी के लिए कोरोन संक्रमण का सबब बन रहे हैं।
रविवार रात 8 बजे की स्थिति में नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 12 मरीज कोरोना संक्रमण से जहां मुक्त हुए है वहीं 153 नये संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 885 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से एक लाख 2 हजार 142 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। गत 24 घंटे में 110 मरीज मुक्त हुए हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर 122 मरीज कोरोना उपचार के बाद सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब तक 2 लाख 1 हजार 831 मरीज आईशोलेशन से डिस्चार्ज हुए है वहीं अस्पतालों से 3 लाख 3 हजार 973 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों में पहुंच चुके है। गत 24 घंटे में 3112 मरीज सक्रिय है। जबकि उपचार के दौरान 5 मरीजों की कोबार्मिडिटी के साथ मृत्यु हो चुकी है। 11 हजार 393 मरीजों कोरोना टेस्ट किया गया है।