कोरोना संक्रमण से 72 स्वस्थ हुए, 607 नए संक्रमित मिले

 

रायपुर, 15 जनवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए अब वैक्सिन इंडिगो के विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुंकी है। 3 लाख 33 हजार वैक्सिन के जरिए प्रथम खेप में कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारी राज्य शासन द्वारा युद्ध स्तर पर की गई है। कोरोना संक्रमण से राहत के लिए प्रथम पंक्ति में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर पहले टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता क्रम में हेल्थ वर्करों को लगेगा। उसके बाद नियमानुसार अन्य लोगों को टीकाकरण करने के बाद सबसे बड़ी चुनौती कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही ठीक हो चुके मरीजों को कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की होगी। प्रथम सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की पहली खेप पहुंचने से पूर्व ही समीक्षा बैठक हो चुकी है जिसमें वर्कआउट तैयार किया गया है। आने वाले समय में कोरोना को संपूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए प्रथम शासन का स्वास्थ्य विभाग कमर कसकर लोगों के बीच जनजागरूकता अभियान के जरिए पहुंचने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 72 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 607नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 92091 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 97,778 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। गत 24 घंटे में होम आइसोलेशन से 814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर अब तक 1 लाख 83,358 मरीज स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या रोजाना की जारी रखने में सफल हुए हैं। प्रदेश में 886मरीज गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए है अब तक प्रदेश में 2,81,136 मरीज इलाज के दौरान शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में पंजी में दर्ज होकर समुचित उपचार का लाभ लेकर ठीक हो गये हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 7418 है। उपचार के दौरान 10 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड-3 एवं को मार्बिडिटी के 7 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 23243 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिलावार कोरोना मरीजों की स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 81, राजनांदगांव 36, बालोद 27, बेमेतरा 15, कबीरधाम 7, रायपुर 127, धमतरी 23, बलौदाबाजार 10, महासमुंद 29, गरियाबंद 3, बिलासपुर 73, रायगढ़ 15, कोरबा 9, जांजगीर चांपा 37 मुंंगेली 4, पेंड्रा गौरेला मरवाही 5, सरगुजा 17 कोरिया 19, सूरजपुर 16, बलरामपुर 3, जशपुर 17, बस्तर 2, कोंडागांव 10, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 6, कांकेर 5, बीजापुर 3 अन्य राज्य 1 तथा नारायणपुर से एक भी मरीज कोरोना पाजीटिव का नहीं मिला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »