June 3, 2018
पूर्व सरपंच का अपहरण कर नक्सलियों ने की हत्या
बीजापुर, 03 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने गांव के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के उसूर थाना क्षेत्र इलाके के गलगम ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नाम कट्टम मुक्ता को 24 मई के दिन अपहरण कर लिए थे। जिसके बाद नक्सलियों ने भूसापुर गांव में हत्या कर उसकी लाश फेंक दी।