January 7, 2018
खाद्य विभाग ने रेलवे प्रशासन से पूछा कितने मिलरों ने बाहर भेजा चावल
रायपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। धान लेकर चावल की सप्लाई न करने वाले राइस मिलरों पर नकेल कसने तथा ऐसे राइस मिलरों पर कार्यवाही करने खाद्य विभाग ने पूरी तरह से मन बना लिया है। बताया जाता है कि चावलों की अफरा-तफरी करने वाले राइस मिलरों की सूची भी बनाई जा रही है। इसके अलावा राज्य से बाहर चावल भेजने वाले राइस मिलरों की जानकारी लेने खाद्य विभाग ने रेलवे के पार्सल विभाग को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।