रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि-विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के ग्राम कल्याणपुर में साहू समाज के लिए 19.50 लाख रूपए की राशि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में लोहारा विकासखंड के तहसील एवं जिला स्तर के साहू समाज के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री अकबर ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गाे के हित एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना और कार्यक्रम बनाकर लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। सभी समाज के हित और उसके सामाजिक उत्थान के दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे है और इसी तरह आगे भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे। साहू समाज के वरिष्ठ समाज सेवक श्री आनंद साहू ने इस सौगात के लिए गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साहू समाज के तहसील अध्यक्ष श्री तुकाराम साहू, श्री झोलाराम साहू, राम खेलावन, जिला सचिव श्री दीपक साहू सहित समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
January 21, 2022