कोरोना संक्रमण को रोकने में दुर्ग जिले की सफ लता की देश भर में चर्चा, मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
दुर्ग , 26 मई (आरएनएस)। जिले के विभिन्न निगमों के में आज हुए 114 करोड़ के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग जिले में जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत से संक्रमण को कम करने में जो भूमिका निभाई है। वो अभूतपूर्व है। देशभर में आज दुर्ग जिले की प्रशंसा हो रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के बीच दुर्ग जिले में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, निगम कर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोरोना संक्रमण से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के संकल्प और आम जनता द्वारा दिखाई गई जागरूकता के चलते जिले में कोरोना संक्रमण को 3 प्रतिशत तक लाने में सफलता मिली है, यह अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बावजूद इससे लडऩे का हमारा संकल्प प्रभावित नहीं हुआ, हमने कोरोना संक्रमण को थामने के लिए कड़ी मेहनत की और इसे नियंत्रित करने में सफ ल हुए हैं। लॉक डाउन में शिथिलता दे दी गई है, कोरोना संक्रमण तेजी से कम हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के बनने से यातायात से संबंधित दिक्कतें कम होंगी। ट्रांसपोर्टर्स को आसानी होगी, गौरव पथ बहुत ही सुंदर सुविधाजनक सड़क होगी। इसके साथ ही नगर निगम भिलाई एवं दुर्ग में होने वाले लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम से नगरीय विकास की नई छवि स्थापित होगी। इस मौके पर संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार जनहित के कार्य कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा कोरोना काल जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।