May 10, 2022
विधायक ने कन्या हाईस्कूल में सायकल वितरण किया
नगरी, 10 मई (आरएनएस)। शासकीय कन्या हाईस्कूल नगरी में सरकार की योजना सरस्वती सायकल वितरण के तहत छात्राओं को नि:शुल्क सायकल वितरण सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानेन्द्र ठाकुर,रुद्रप्रताप नाग, जियाउद्दीन रिज़वी,भरत निर्मलकर,निकेश ठाकुर,बीरेंद्र निर्मलकर,सुनीता निर्मलकर,टिकेश्वर धु्रव,अनुसुइया साहू, अय्यूब खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी रामटेके,वरूण किरण,किरण साहू एवं स्टाफ उपस्थित थे।