फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान की जमीन हड़पने का प्रयास : अपराध दर्ज
रायपुर, 28 मई (आरएनएस)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक कृषक की जमीन हड़पने वाले लोगों के खिलाफ अभनपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनदर्शन में की थी।
अभनपुर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी श्रीराम साहू पिता स्व. सुकालू साहू निवासी ग्राम जवईबांधा तहसील अभनपुर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में शिकायत किया था कि उसके ग्राम जवईबांधा में उसके स्वामितत्व वाली कृषि भूमि पटवारी हल्का क्रमांक 158, रानिमं नवापारा, तहसील अभनपुर के भूमि खसरा नंबर 127-2 क्षेत्रफल 0.020 हेक्टेयर भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार आरोपी अमृत लाल साहू ने खुद को भूमि का स्वामी दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर गांव में रहने वाले प्रेमू ढीमर पिता गैंदू ढीमर को दिनांक 17 मार्च 1999 को बेच दिया। इस फर्जीवाड़ा में बतौर गवाह आरोपी मेघनाथ साहू ने अपना हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी का खेत हड़पने के लिए असामाजिक तत्वों का सहारा लेते हुए खेत में बलात प्रवेश किया तथा लाठी-डंडे और हथियार लेकर प्रार्थी और उसके घरवालों को गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए खेत छोडऩे की बात कही। लगातार की प्रताडऩा से तंग आकर प्रार्थी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनदर्शन में किया था। प्रार्थी के आवेदन पर अभनपुर थाना पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया है।