August 7, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पर्वतारोही सुश्री नैना धाकड़ ने की मुलाकात
रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही सु नैना धाकड़ ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को माउंड एवरेस्ट एवं माउंट लौहत्से फतह के संबंध में जानकारी दी। सु नैना धाकड़ ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर एवं माउंट लौहत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है। इन दोनों चोटियों को फतह करने के बाद वहां उन्होंने देश का झण्डा फहराने के साथ ही ‘आमचो बस्तरÓ का लोगों लगाया। सु नैना धाकड़ ने मुख्यमंत्री को दोनों चोटियों की चढ़ाई और वहां के दृश्य का वीडियो क्लिप भी दिखाया। मुख्यमंत्री ने सु नैना धाकड़ को एवरेस्ट फतह करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।