November 2, 2018
मुखबिरी के शक में की नक्सलियों ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
पखांजुर, 02 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीशगढ़ से लगे सिमा महाराष्ट्र के गडचिरोली जिला के एटापल्ली तहशील से 15 किलोमीटर दूर के ग्राम नारनुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या पुलिस की मुखबीरी के शक में की। इस हत्या की जिम्मेदारी कसानसुर एरिया कमेटी भाकपा माओवादी ने ली है। पुलिस ने शव के पास फेंके पर्चों को अपने कब्जे में कर लिया है।
नक्सलियों ने कहा कि 2012 से मोडडी गावरे (50 वर्ष) ने हमेशा से पुलिस की मुखबीरी का काम किया है। हमारी उपस्थिति को फ़ोन के माध्यम से पुलिस वालों को देता था। जिसके लिए मोडडी को 3-4 बार समझाइश भी दी गई थी, पर वो बाज नहीं आया। जिस कारण आज उस को मौत की सजा दी रही है।