प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता परीक्षण करेंगे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक
रायपुर,09 जुलाई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए इस माह राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत श्री कमलेश कुमार त्यागी मेरठ (उत्तर प्रदेश) से आएंगे वे कोरिया और सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 09412206640 और 08899001001 है। इसी प्रकार श्री लेखराम मेहला हमीरपुर (हरियाणा) से आएंगे। वे बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 0941857837 है। श्री भूपेन्द्र सिंह कैरा अलमोरा (उतराखंड) से आएंगे। वे धमतरी एवं कोण्डागांव जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 09412088835 है। श्री अरूण कुमार गुप्ता मानसरोवर जयपुर से आएंगे। वे कवर्धा एवं राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 09772787141, 09587007110 है। श्री राकेश कुमार अग्रवाल नई दिल्ली से आएंगे। वे गरियाबंद और महासमुंद जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 09560566800 है और श्री प्रकाश राम भट्टी मोहलई पंजाब से आएंगे। वे बेमतरा और दुर्ग जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 09888422332 हैं।