राजस्थान का विश्वासमत एक नई रौशनी लेकर आया : सुरजेवाला
नई दिल्ली ,14 अगस्त (आरएनएस)। आज प्रजातंत्र के कई कोनों में व्याप्त अंधकार के लिए राजस्थान का विश्वासमत एक नई रोशनी लेकर आया है। आज राजस्थान के 8 करोड़ नागरिकों के विकास की असीम संभावनाओं का विश्वास नफऱत, नकारात्मकता और निराशा को परास्त कर जीत गया है ।
देश भर में बहुमत का चीरहरण करने वाली मोदी सरकार व भाजपा ये जान ले की राजस्थान ने कभी हार नहीं मानी है, राजस्थान कभी हारा नहीं है।
हम गोरे अंग्रेजों से लड़े तो आखऱी साँस तक आज के काले अंग्रेजों से लड़ भी सविंधान व प्रजातंत्र की रक्षा करेंगे। यही विश्वासमत की जीत का सबक़ है।
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने मान ही लिया की उनके पास केवल 75 विधायक ही हैं। कांग्रेस के पास स्पष्ट 123 विधायकों का समर्थन साफ़ हुआ। अपने उपनेता राजेंद्र राठौड़ का कल का अविश्वास का दावा खुद ही ख़ारिज किया।
०००