रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले भाजपा नेता समेत पांच गिरफ्तार

Sultanpur… 23, March (Rns)…. लाइसेंसी रिवाल्वर व राइफल कारतूस समेत बरामद

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कर्मियो से वसूली को बनाया दहशत का माहौल

सुल्तानपुर सोमवार की देर रात रंगदारी मांगने को लेकर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 05 अभियुक्तो को गोसाईं गंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सुपरवाइजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर , राइफल कारतूस बरामद कर जेल भेजने की कार्यवाही की ।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सुपरवाइजर सुमेर सिंह निवासी जोधपुर किसानों द्वारा ली गई जमीन पर कर्मचारियों , जेसीबी व डंफर के साथ मिट्टी खुदाई व ढुलाई का काम कर रहे थे । वहां पहुंचे गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता रमेश शर्मा , पुत्र राम आधार , दिनेश शर्मा पुत्र रामसागर , कृष्ण कुमार उर्फ दीपक पुत्र अमरनाथ शर्मा , नीरज शर्मा पुत्र फूलचन्द्र शर्मा , श्रीश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र शिवकुमार , निवासी हयातनगर ने रायफल अन्य असलहे के साथ फायरिंग करते हुए जमकर उत्पात मचाया । सुपरवाइजर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बेखौफ सभी अपराधी खुदाई कराने के एवज में भारी-भरकम रंगदारी की मांग कर रहे थे । रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी । फायरिंग की दहशत में आए ग्रामीणों ने गोसाईगंज थाना पुलिस को सूचना दी तो थाना इंचार्ज श्याम नारायण पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । मौके से भाग रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर , लाइसेंसी राइफल दगे हुए खोखे व कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया । मंगलवार को पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 386 का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया । घटना को लेकर मंगलवार को दिन भर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा । मामले को मैनेज कराने के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधियों व नेताओ का बड़ा धड़ा एसपी से लेकर थाने तक दबाव बनाता रहा । अरविंद चतुर्वेदी के दृढ़ निश्चय के आगे मैनेज करने वाले थाने के दलाल ठंडे पड़े । अंत में सभी आरोपियों को जेल जाना पड़ा । थाना अध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने सभी से दो टूक कह दिया । इलाके के रंगबाजो के खिलाफ अभियान चलता रहेगा । शांति व्यवस्था कायम करने सामान्य जनता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही जारी रहेगी ।

बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अदद 315 बोर राइफल(लाइसेंसी) नं0-03-11137 व 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद 32 बोर रिवाल्वर (लाइसेंसी) नं0-NPFG15377 व 10अदद जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए धारा-30 A ACT का बढोत्तरी की । यहां प्रभारी निरीक्षक श्याम नरायन पाण्डेय , उ0नि0 प्रशान्त शर्मा , उ0नि0 राणा प्रताप सिंह , का0 अमरजीत , का0योगेन्द्र सिंह आदि की बड़ी भूमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »