January 11, 2019
रामलीला मैदान से बड़ा वादा कर सकते हैं पीएम मोदी
नई दिल्ली ,11 जनवारी (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले हो रही अंतिम राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाजपा तय कर सकती है कि सवर्णों को 10 फीसदी रिजर्वेशन देने के बाद अब और किन मुद्दों पर दांव लगाया जाए। पार्टी के भीतर भी इस बात को लेकर उत्सुकता है कि रामलीला मैदान से इस बार पीएम नरेंद्र मोदी किस तरह की एक्शन लाइन का संदेश देते हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय परिषद के रूप में हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री इसके समापन भाषण के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ देश के मतदाताओं को भी संदेश देंगे। वह सरकार की उपलब्धियों के साथ उन नए मुद्दों को भी सामने रख सकते हैं, जिन पर अभी काम होना है। मोदी बेरोजगारी भत्ते और महिला आरक्षण बिल जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर दांव खेल सकते हैं।