देश में आठ लाख के करीब पहुंचे कोरोना मरीज

0-एक दिन में फिर आए 30 हजार से ज्यादा कोरोना मामले
नई दिल्ली ,10 जुलाई (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में शुक्रवार की शाम साढे पांच बजे तक फिर नए मरीजों का एक दिन में 30 हजार से ज्यादा का आंकडा सामने आया। मसलन एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 30,845 नए मामले आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,98,141 पर पहुंच गई है। जबकि एक दिन में 525 और लोगों की मौत के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों क संख्या 21,654 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक शुक्रवार शाम साढे पांच बजे तक देश में 4,97,198 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि अब भी 2,79,188 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार चल रहा है। हालांकि देश में ठीक होने वाले मरीजों में बढोतरी देखी जा रही है और अब तक करीब 63 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में जिन 525 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 219 महाराष्ट्र से, 65 तमिलनाडु से, 45 दिल्ली से, 27 पश्चिम बंगाल से, 17 उत्तर प्रदेश से, 16 कर्नाटक से, 15 गुजरात से, 13 आंध्र प्रदेश से, नौ राजस्थान से, आठ बिहार से, सात तेलंगाना से, छह असम से, पांच-पांच मरीजों की मौत हरियाणा, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में, चार मरीजों की मौत ओडिशा में और एक-एक मरीज की मौत छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और मेघालय में हुई है।
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सर्वाधिक मौतें
देश में कोविड-19 से अब तक 21,654 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 9,667 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कोरोना से 3,258 के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसके बाद 2,008 की मौत गुजरात में, 1,765 मरीजों की मौत तमिलनाडु में, 862 की मौत उत्तर प्रदेश में, 854 की मौत पश्चिम बंगाल में, 634 की मौत मध्यप्रदेश में, 491 की मौत राजस्थान में और 486 मरीजों की मौत कर्नाटक में हुई है। कोरोना से 331 मरीजों की मौत तेलंगाना में, 287 मरीजों की मौत हरियाणा में 277 की मौत आंध्र प्रदेश में, 183 की मौत पंजाब में, 154 की मौत जम्मू-कश्मीर में, 115 की मौत बिहार में, 52 की मौत ओडिशा में, 46 की मौत उत्तराखंड में और 27 मरीजों की मौत केरल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 23 संक्रमितों की मौत हुई। असम में 22 लोगों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ में 15 मरीजों की, पुदुचेरी में 14 की, हिमाचल प्रदेश में 11 की, गोवा में नौ मरीजों की, चंडीगढ़ में सात की, अरूणाचल प्रदेश और मेघालय में दो-दो लोगों की, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण के कारण हुई।
सर्वाधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में
मंत्रालय के डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,30,599 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद, तमिलनाडु में संक्रमण के 1,26,581 मामले, दिल्ली में 1,07,051 मामले, गुजरात में 39,194 मामले, उत्तर प्रदेश में 32,362 मामले, कर्नाटक में 31,105 मामले तथा तेलंगाना में संक्रमण के 30,946 मामले हैं। संक्रमण के 25,911 मामले पश्चिम बंगाल में, 23,814 मामले आंध्र प्रदेश में, 22,563 मामले राजस्थान में, 19,369 मामले हरियाणा में और 16,341 मामले मध्यप्रदेश में हैं। असम में कोविड-19 के मामले 14,032 हैं, 13,944 मामले बिहार में हैं, 11,201 मामले ओडिशा में, 9,501 मामले जम्मू-कश्मीर में, 7,140 मामले पंजाब में और 6,534 मामले केरल में हैं। संक्रमण के 3,675 मामले छत्तीसगढ़ में, 3,305 मामले उत्तराखंड में, 3,246 मामले झारखंड में, 2,151 मामले गोवा में, 1,776 मामले त्रिपुरा में, 1,450 मामले मणिपुर में, 1,140 मामले हिमाचल प्रदेश में और 1,055 मामले लद्दाख में हैं। पुदुचेरी में कोविड-19 के 1,151 मामले, नागालैंड में 673 मामले, चंडीगढ़ में 523 मामले और दादरा नगर हवेली तथा दमन-दीव में संक्रमण के कुल 411 मामले हैं। अरुणाचल प्रदेश में 302 मामले सामने आए हैं, मिजोरम में 197 मामले, अंडमान-निकोबार में 151 मामले, सिक्किम में 134 मामले और मेघालय में संक्रमण के 113 मामले हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक नौ जुलाई तक देश में 1,10,24,491 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,83,659 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »