December 4, 2018
एमएलए, एमपीज़ के खिलाफ करीब चार हजार आपराधिक मामले लंबित
नयी दिल्ली ,04 दिसंबर (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को सूचित किया गया कि एमएलए और एमपीज़ के वर्तमान और कुछ पूर्व सदस्यों के खिलाफ तीस सालों से भी अधिक समय से 4,122 आपराधिक मामले लंबित हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ एक जनहित याचिका पर वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों से संबंधित मुद्दों पर मंगलवार को विचार करेगी। शीर्ष अदालत ने राज्यों तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों से वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की विस्तृत जानकारी मांगी थी ताकि ऐसे मामलों में जल्द सुनवाई के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष अदालतों का गठन किया जा सके। सीनियर एडवोकेट विजय हंसारिया और एडवोकेट स्नेहा कालिता इस मामले में न्यायमित्र की भूमिका में हैं।