सरकार को आरबीआई के फंड की जरुरत नहीं: जेटली

नई दिल्ली ,24 नवंबर (आरएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अगले छह महीने में सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से पैसों की जरुरत नहीं है।
केंद्रीयें वित्त मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा गया कि केंद्र साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न योजनाओं को फंड देने के लिए आरबीआई तक पहुंचने की कोशिश में थी। गौरतलब है कि केंद्र पर विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि सरकार आरबीआई के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के इस आरोप पर वित्त मंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने आरबीआई की आजादी का पूरा सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हम आरबीआई की स्वायत्ता का सम्मान करते हैं लेकिन उसी समय पर, अगर कुछ सेक्टर्स को नकदी की जरुरत है। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम आरबीआई के साथ ऐसा करते हैं। यह भी गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रिजर्व बैंक और सरकार के बीच संबंधों में कथित टकराव को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि पिछली संप्रग सरकार के समय वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर मिल जुल कर चलते थे। उन्होंने इस सरकार के समय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ऊंचे आंकड़ों पर भी सवाल उठाए। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि जब घरेलू बचत, औद्योगिक कर्ज, निर्यात वृद्धि तथा रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा रोजगार सृजन जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों में नरमी है, तब उच्च वृद्धि दर के आंकड़े समझ से परे है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »